अगर आप नॉर्मल दिनों में कुर्ता पहनती हैं तो साड़ी के साथ फ्रंट ओपन कुर्ता भी सिलवा सकती हैं। इसके लिए कोई सिमर फेब्रिक, वेलवैट, ब्रॉकेट या फुल एंब्राएडरी फेब्रिक पसंद कर सकती हैं। कलर चाहें तो साड़ी से मैचिंग या क्रॉन्ट्रास्ट भी ले सकती हैं। बाद में कुर्ता आप नॉर्मल पार्टी या तीज-त्योहार में भी पहन सकती हैं।
– शॉल का फैशन पुराना हो गया है। आप इसकी जगह वेलवेट या ब्रॉकेट का दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।