अपने घर में लाइट कैसे यूज करें बहुत बड़ी समस्या होती है। यह एक ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में कई इंटीरियर डिज़ाइनर भी कंफ्यूज होते हैं। पर यह इंटीरियर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज लाइट के बारे में कुछ बेसिक जानकारी लेकर आए हैं हम।
सिंपली आप यह समझें कि आपके घर में ऐसी लाइट होनी चाहिए जो सामान रूप से हर जगह फैली हो आपका कोई दीवार या कोना अंधेरे में ना हो, रोशनी प्रॉपर सब जगह बराबर हो, लाइटिंग आपके घर के डिजाइन और decor के looking capacity को enhance करता है।
अब बात करते हैं टाइप्स ऑफ लाइट की- लाइट तीन तरह की होती हैं
Ambient light- यह वह लाइट होती है जो पूरे स्पेस को फील करती है इसीलिए इसे filler light भी कहते हैं जैसे फॉल्स सीलिंग लाइट या ट्यूबलाइट या फिर sconces लाइट यह डिपेंड करता है आपकी बजट पर। हां इतनी लाइट होनी चाहिए कि कमरे में सबकुछ लाइटअप हो अगर false ceiling आपके बजट में ना हो तो आप रूफ लाइट लगा सकते हैं।
Task light – यहवह लाइट है जिससे आप कोई टास्क कंप्लीट करते हैं।जैसे किताब पढ़ना या कोई भी कार्य जिसके लिए आप इस लाइट को यूज करते हैं जैसे टेबल लैंप, फ्लोर लैंप। यह आपके रूम को वार्मथ, र्ट्रेंडिंग और कोजी बनाते हैं, पर हां अगर आपको फैली हुई चीजें पसंद ना हो, ज्यादा भरा-भरा घर पसंद ना हो तो आप वॉल माउंटेड लाइट यूज कर सकते हैं। आपका टास्क भी कंप्लीट होगा और स्पेस भी भरा भरा नहीं लगेगा।
Ascent light – यूं तो इस लाइट की रिक्वायरमेंट नहीं होती है यह हमारे घर के लुक को एन्हैन्स करती है खूबसूरत बनाती है जैसे cove light, segment light जो कुछ दीवारों पर लगी होती है और उस एरिया को हाईलाइट करती है। या फिर फेयरी light भी रखी होती है जोकिसी स्पेस की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं।