कहते हैं सुंदर घर मन-मिजाज को तरो-ताजगी से भर देता है। घर को सुंदर बनाना और निखारना भी एक कला है। आज हम बात करेंगे घर सजाने के कुछ ऐसे ही टिप्स की…

हम घर का हर हिस्सा डेकोर करते हैं पर एक ऐसी जगह है जो ज्यादातर घरों में उपेक्षित रह जाती है। भारतीय घरों के बाथरूम ज्यादातर बहुत ही साधारण होते हैं। हम उधर ज्यादा ध्यान नहीं देते और ना ही बाथरूम को सजाते हैं पर थोड़ा जतन करके आप अपने बाथरूम को hygienic, खूबसूरत और ड्राई रख सकते हैं।

WhatsApp Image 2023-02-10 at 11.36.19 PM
बाथरूम में पार्टिशन
WhatsApp Image 2023-02-10 at 11.47.11 PM

बाथरूम की साफ-सफाई

बाथरूम की साफ सफाई का ध्यान रखना अति आवश्यक है। इसे नियमित तौर पर साफ करें। सप्ताह में एक या दो बार बाथरूम की सफाई आवश्यक है। यह इस पर भी डिपेंड करता है एक बाथरूम कितने लोग यूज़ करते हैं। बाथरूम ड्राइनेस का ख्याल रखें अगर यहां फिसलन होगी तो वह किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे सकता है। बाथरूम के पास अच्छी क्वालिटी का एंटीस्किड और पानी सोखने वाला डोर मैट रखें। आप बाथरूम के अंदर नहाने की जगह पर एंटीस्लिप मैट भी रख सकते हैं। बाथिंग एरिया को ग्लास से पार्टिशन भी करवा सकते हैं।

  •  बाथरूम में जब भी शीशा लगाएं एक बात का ख्याल ध्यान रखें कि वह गेट के सामने ना हो बहुत सारे बाथरूम में यह गलती देखी जाती है। अगर आपने गेट के सामने शीशा लगाया हैं तो नहाते वक्त अगर आपको किसी सामान की जरूरत होगी तो आपकी परछाई सीधे शीशे में बनती है और आप उसमें दिखते हैं

  • शीशे की सफाई का भी ध्यान रखें। उसे गीले कपड़े से साफ करने के बाद पुराने  न्यूज़पेपर से या फिर मोटे टिश्यू पेपर से हल्के हाथ से  साफ करें।

  •  मिरर के ऊपर लाइट लगाएं जिससे की रोशनी रिफ्लेक्ट होकर आपके चेहरे पर आए और आपका चेहरा अच्छे से दिखें।

  • शीशे को हाईलाइट करने के लिए आप उसके चारों तरफ लाइट भी लगा सकते हैं।

  • आजकल मार्केट में एक से एक बढ़िया डिजाइनर शीशे  उपलब्ध हैं। आप चाहें तो वह भी लगा सकते हैं। कुछ मिरर तो कैबिनेट के साथ भी आते हैं। 

WhatsApp Image 2023-02-11 at 12.15.20 AM
WhatsApp Image 2023-02-10 at 11.36.03 PM

बाथरूम में रखे जाने वाले जरूरी सामान

  • बाथरूम में आप जरूरत की हर सामग्री रखें जिसे आप नहाने के वक्त यूज करते हैं। साबुन, शैंपू, बॉडी लोशन ऑयल जैसे आप नहाने के तुरंत बाद आसानी से उपयोग कर पाएं

  •  सेनेटरी पैड और अखबार न्यूज़पेपर जिसमें आप गंदगी को लपेट कर फेंक सकें। यूज किया हुआ पैड या आपके टूटे हुए बाल, बाथरूम में रखा पेपर आपका काम आसान कर देगा। 

डेकोरेशन

WhatsApp Image 2023-02-11 at 12.38.56 AM
चिपकने वाला ब्लूटूथ
WhatsApp Image 2023-02-11 at 12.18.45 AM
  •  आर्टिफिशियल फ्लावर और प्लांट- बाथरूम डेकोरेशन के लिए आर्टिफिशियल फ्लावर पॉट उपयोग में लाएं आप इससे विंडो बेसिन प्लेटफार्म या फ्लस पर रख सकते हैं अगर बाथरूम में धूप आती है तो रियल प्लांट भी विंडो पर रख सकते हैं या हैंग कर सकते हैं।

  • कुछ क्रीपर आर्टिफिसियल फ्लावर भी मिलते हैं जिससे आप अपने सिंपल मिरर को डेकोर कर लुक दे सकते हैं।

  • Painting – आजकल मार्केट में ऐसी पेंटिंग मिलती है जो स्पेशल बाथरूम के लिए ही बनाया जाता है कुछ कोटेशन भी होते हैं और कुछ पेंटिंग भी जो आसानी से वॉल पर चिपक जाते हैं।

  • फ्रेगरेंस- मार्केट में फ्रेगरेंस की भरमार है आप अपने बाथरूम में स्पेस के हिसाब से फ्रेगरेंस चुन सकते हैं अगर स्पेस कम है तो हैंगिंग इलेक्ट्रिक डिफ्यूजर यूज करें।

  • ब्लूटूथ स्पीकर- आप को म्यूजिक पसंद है तो आजकल शॉवर के साथ ही म्यूजिक सिस्टम ऐड रहता है पर अगर आपके बाथरूम में ऐसा शॉवर नहीं है या आपका बजट इतना नहीं है तो आपको अपने बजट में sticky ब्लूटूथ मिल जाएगा जो बहुत ही सस्ता और बढ़िया होता है।-

WhatsApp Image 2023-02-10 at 11.40.16 PM
WhatsApp Image 2023-02-10 at 11.43.24 PM
WhatsApp Image 2023-02-11 at 12.28.27 AM (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *