हर झुमका कुछ कहता है

0

ज्वेलरी हमारे सिंपल लुक को एन्हॉन्स करके हमें खूबसूरत और स्टाइलिश बनाते हैं। आम तौर पर डिफरेंट आउटफिट के साथ अलग-अलग ज्वेलरी पहनी जाती है। लेकिन कई बार कुछ लोग एक ही तरह की ज्वेलरी को डिफरेंट-डिफरेंट आउटफिट पर पहन लेते हैं जो बहुत बोरिंग लगता है। आजकल स्टेटमेंट ज्वेलरी का फैशन है जिसमें लोग खुद को ज्वेलरी से लादने की बजाए स्टेटमेंट एससरीज पिस पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे ही कुछ स्टेटमेंट ईयररिंग्स के बारे में हम बात करेंगे।

WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.23.36 PM

झुमकी

पर्ल वाली झुमकी, गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ बहुत अच्छी लगती है। इसे आप दिन या रात किसी भी फंक्शन में इंडियन ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।

WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.21.41 PM
WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.24.43 PM

मल्टी लेयर सिल्वर झुमकी –

यह नॉर्मल दिनों में अगर आप शॉपिंग करने जा रहे हैं घूमने जा रहे हैं या ऑफिस जा रहे हैं तो यह डार्क कलर की ड्रेस जैसे- मरून, ब्लैक, ब्लू, व्हाइट के साथ बहुत अच्छी लगती है।

WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.33.43 PM
WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.36.08 PM
Coloured Jhumki पार्टी वियर, वेडिंग वियर आउटफिट, नॉर्मल आउटफिट साड़ी सूट किसी के भी साथ पहन सकते हैं।
WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.42.06 PM (1)

गोटा ईयररिंग-

यह हल्दी और मेहंदी में पहने जाने वाली ज्वेलरी है। गरबा के लहंगा के साथ आप नवरात्र में दिन  की पार्टी में पहन सकते हैं।

WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.42.06 PM (2)

टैसल ईयर रिंग्स-

यह इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। स्लिट कुर्ती अगर आप प्लाजो के साथ पहन रहे हैं या फिर इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप इसे पेयर कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.49.02 PM
WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.48.03 PM
WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.25.42 PM

चांद बाली-

यह चांद के शेप का होता है। इसमें दो तरह के साइज आते हैं। एक बड़ा और दूसरा बहुत बड़ा। यह दो लेयर में भी आते हैं। इसे आप सूट लहंगा या टिपिकल इंडियन ड्रेस के साथ रात की पार्टी में पहन सकते हैं। यह सब तरह के चेहरे पर अच्छा लगता है।

WhatsApp Image 2023-03-28 at 5.26.22 PM
WhatsApp Image 2023-03-28 at 6.12.53 PM (1)
WhatsApp Image 2023-03-28 at 6.18.50 PM

अफगानी बाली-

 ये सिल्वर कलर में आते हैं। इसे आप रेगुलर या फिर शादी के दूसरे फंक्शन जैसे विदाई मैं पहन सकते हैं। कॉलेज फंक्शन, ऑफिस फंक्शन में भी आप इससे पहन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *