जन्मजात है आपमें नेतृत्व की क्षमता

2
WhatsApp Image 2023-07-04 at 7.20.26 PM

मूलांक छह और उनका चरित्र

आपके जीवन में आकस्मिक घटनाएं ज्यादा घटती हैं। आपके जीवन में जो भी घटनाएं घटित हुई हैं वो सब आकस्मिक रूप से ही घटित हुई हैं। आपके व्यक्तित्व की विशेषता इसी बात में है कि आप ऐसी स्थिति आने पर भी विचलित नहीं होते। ऐसे हालात में भी आप सही ढंग से काम कर वातावरण को अनुकूल बना लेते हैं।

 

व्यक्तित्व के प्रधान लक्षण

आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली है। इसका कारण है कि आप अपने जीवन में यथार्थवादी और व्यवहारिक हैं। जीवन में कई काम तो केवल आपके भव्य व्यक्तित्व के कारण ही हो जाता है। चाटूकारिता और झूठी प्रशंसा से आपको घृणा है। स्पष्ट और दो टूक मगर समय और स्थान का विचार कर बात कहना आपके व्यक्तित्व की विशेषता कही जा सकती है। मूलांक 6 के लोग फैशनपरस्त होते हैं। कप़ड़ों में आधुनिकता आपसे ही आरंभ होती है अगर ये कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। कई बार आर्थिंक तंगी के बावजूद भी सजावट, वेशभूषा और परिधान से कोई ये अनुमान नहीं लगा सकता ही आपके पास कोई कमी भी है।

 

आपका सक्रिय जीवन

आपने अपने जीवन में स्वतंत्र व्यक्तित्व तथा स्वतंत्र निर्णय को ही स्थान दिया है। किसी के अनुचित दबाव में आकर आप काम नहीं कर सकते। एक बार आप जो निर्णय ले लेते हैं उस पर अटल रहते हैं। जरा-जरा सी बात पर अपने निर्णय को बदलना आपका स्वभाव नहीं है।

मानसिक संतुलन

संघर्ष एवं विपरीत परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना ही आपके व्यक्तित्व की विशेषता है। आपके जीवन की सफलता का कारण आपकी सही निर्णयशक्ति, मानसिक संतुलन तथा दूरदर्शिता है। वास्तव में ही आपका मानसिक संतुलन समय के अनुकूल रहता है।

कार्य पद्धति

आप स्वभाव से ही चतुर एवं प्रसन्नचित्त रहने वाले व्यक्ति हैं इसलिए त्वरित निर्णय, बुद्धि, चतुराई, मेल-जोल तथा अपने व्यक्तित्व के माध्यम से कार्य भली प्रकार से संपन्न कर लेते हैं और जीवन में सफलता की ओर निरंतर अग्रसर होते रहते हैं।

सहयोग और जन-संपर्क

आपका यह स्वभाव है कि आप किसी भी क्षेत्र में चाहे वह सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक या धार्मिक हो आप उसमें नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं और जन-संपर्क के माध्यम से इस नेतृत्व में सफलता प्राप्त कर लेते हैं। वातावरण और परिस्थितियों को अपने अनुकूल बाने की कला आपमें विशेष रूप से है।

जीवन रहस्य

आपके जीवन का मूल रहस्य इस बात में है कि आप विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कराते रहते हैं और कठिनाईयों से आप निर्भीकता से आगे बढ़कर परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना लेते हैं।

जन्मजात प्रवृति

नेतृत्व करने की कला आपमें जन्मजात है और इसी अच्छे गुण से आप आगे बढ़ सके हैं। जीवन में वही गुण आपको सफलता के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में समर्थ होगा।

आपका आदर्श वाक्य

ऊंचे आदर्श के लिए जीना आपके जीवन का चरम लक्ष्य है। यदि आपका लक्ष्य सामने रहा तो निश्चय ही हिम्मत के बल पर आप समाज के अग्रगण्य लोगों में गिने जाएंगे।

2 thoughts on “जन्मजात है आपमें नेतृत्व की क्षमता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *