April 11, 2025
WhatsApp Image 2024-01-12 at 20.17.10

जिन्दगी के हर कदम पर दो रास्ते होते हैं। एक अच्छा और दूसरा बुरा।

गलत रास्ता हमेशा सफेद, रेशमी अप्सरा सी होती है पर गलत रास्ते पर चलते हुए भी आपको एक हाथ, एक साथ हमेशा मिलता है…  

वो सफेद रेशमी अप्सरा

धीरे-धीरे अपना रंग बदलने लगी

पहले गुलाबी हुई फिर खूनी लाल

और अब स्याह सी काली

जहां उसकी दो आंखें बल्ब सी जलती रहीं

फिर वो आंखें भी बुझ गईं

आंखों के बुझते ही वो विलीन हो गई

एक तेज के साथ प्रकट हुए वहां देव

होठों पर बिखेरते मुस्कान

वहां एक भीनी-भीनी सी सुगंध घुलती रही

उस मीठी सुगंध ने सारे दुख

सारी बेबसी हर ली

मुस्कान बिखेरते ये देव

धीरे-धीर मूर्ति बनकर

मेरे आंगन में स्थापित हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *