April 11, 2025
460851816_520394044275109_73889440504655528_n

मेरे होने से तीन दशक होता है पूरा!

कुछ ऐसे संस्कार जो सीखे हैं अस्सी के नाना – दादा से,

समझना बादल को,

वह बरसेगा की नहीं,,

सूरज की धूप – छांव से समय का पता!

खाने की खुशबु से नमक का सटीक होना,

रग- रग मे समाया है नब्बे का दशक!

हर तौर तरीकों से वाकिफ़ मदमस्त ।

परिपक्वता के साथ बीसवीं सदी का आना,

करिश्माई, अचम्भे को मुश्किल है सीख पाना

कुछ हाथ आता है तो, कुछ छूट जाता है!

और कुछ बातें तो सीखने की कोशिश में हवा – हवाई 🫨 हो जाती है

Priti kumari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *