नये साल की नयी दुनिया
नये साल में जाने क्या – क्या बातें होंगी नयी…
अधिकार करेगी टेक्नोलॉजी, हम खड़े रहेंगे हथप्रभ से वहीं…
ये एआई छीनेगी जाने कितनों का रोजगार ,
होगी बेरोजगारी में इजाफा अपार.,
समस्या बढ़ेगी या बढ़ेगा समाधान,, हमारी बुद्धिमत्ता पर हावी होकर टेक्नोलॉजी बनेगी महान,,
कृत्रिम बुद्धिमत्ता का फायदा होगा या होगा नुकसान.,
नए साल में जाने क्या-क्या बातें होंगी नयी….
अधिकार करेगी टेक्नोलॉजी, हम खड़े रहेंगे हतप्रभ से वहीं..
किया स्मार्टनेस को हमने मशीन के हवाले,
संकट में पड़ी प्राइवेसी को कैसे संभाले …
खौफ में है सुरक्षा
हमारी. .
बेबस, विवश है प्रतिभा सारी.,
मानव के मती पर लग जाएगा जंग
अभी हम मेहनत- मशक्कत से बचकर मानसिक श्रम पर इतराते हैं..
वह भी अब मशीन को देते नहीं घबराते हैं..
नए साल में जाने क्या-क्या बातें होंगी नयी,.
अधिकार करेगी टेक्नोलॉजी हम खड़े रहेंगे हतप्रभ
से वहीं…
Priti kumari