हम उम्र के साथ चाहे भले ही बढ़ते जाएं पर हमेशा यंग दिखना चाहते हैं इसके लिए ना जाने कितने जतन करते हैं हजारों रुपए पार्लर में खर्च कर आते हैं और मार्केट में सजी तमाम लुभावने प्रोडक्ट बिना सोचे समझे घर ले आते हैं इन सबके अलावा भी कुछ जानकारी होनी चाहिए जिससे आप भी यंगर दिख सकती हैं तो आज ऐसे ही कुछ टिप्स लेकर आए हैं हम आपके लिएः- आप हमेशा अपनी पोनी ऊंचा बांधे कभी भी अपनी पोनी नीचे ना करें। यह आपको उम्र दराज दिखाता है। हम बात करते हैं बिंदी की अगर बिंदी की साइज छोटी हो ,तो आप कम उम्र के दिखते हैं और हां अगर आपकी आंखें बड़ी- बड़ी हो तो आप पर बड़ी बिंदी भी अच्छी लगती है, पर आप बड़ी बिंदी के साथ स्मार्ट और मेच्योर लगते हैं आप लगाकर देख सकते हैं कि आपके चेहरे पर क्या सूट करता है। कभी-कभी ऐसा भी होता है आपका चेहरा बहुत मासूम है और आप मेच्योर दिखना चाहते हैं तो उस वक्त आप बड़ी बिंदी यूज कर खुद को मेच्योर दिखा सकते हैं।
अक्सर महिलाएं शादी के बाद बीच में पार्टीशन करने लगती है जो आपको बड़ी उम्र का दिखाता है अगर आपको कम उम्र दिखना है तो साइड पार्टीशन करें या पार्टीशन ही ना करें। हमेशा ट्रेंडी स्टाइलिश कुर्ती और फ्रॉक ही पहने इससे आप की उम्र कम लगेगी। कभी भी दुपट्टा को दोनों साइड मत ले यह आपको बड़ी उम्र के साथ-साथ आपके स्मार्टनेस और स्टाइल को भी छीन लेता है। आप या तो वन साइड दुपट्टा कैरी करें, इसे खोल कर ले, या फोल्ड करके ,जो चाहे स्टाइल करें, पर दोनों कंधे से बस्ट लाइन तक झूलता हुआ दुपट्टा avoid करें आप चाहे तो इसे गले में भी ले सकते हैं या फिर आप scarf यूज करें आजकल मार्केट में बहुत ही सुंदर सुंदर और हर कलर के स्कार्फ उपलब्ध है। हमेशा अपने साथ ट्रेंडी बैग कैरी करें कुछ लोग हमेशा एक बड़ा सा बैग हर मौके पर कैरी करते हैं। ट्रेंडी बैग आपकी उम्र को कम दिखाने के साथ-साथ आपकी पर्सनाल्टी भी इंप्रूव करता है। आपको अगर कम उम्र का दिखना है तो आप डेनिम जैकेट या बलेजर भी पहन सकती हैं चाहे तो गर्मियों के लिए कुछ कॉटन ब्लेजर बनवा लें या मार्केट से ले इन सब के साथ-साथ जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वह है आपके चेहरे पर थिरकती हुई एक मुस्कान इसे अपने साथ रखना कभी ना भूले