कहते हैं सुंदर घर मन-मिजाज को तरो-ताजगी से भर देता है। घर को सुंदर बनाना और निखारना भी एक कला है। आज हम बात करेंगे घर सजाने के कुछ ऐसे ही टिप्स की…
हम घर का हर हिस्सा डेकोर करते हैं पर एक ऐसी जगह है जो ज्यादातर घरों में उपेक्षित रह जाती है। भारतीय घरों के बाथरूम ज्यादातर बहुत ही साधारण होते हैं। हम उधर ज्यादा ध्यान नहीं देते और ना ही बाथरूम को सजाते हैं पर थोड़ा जतन करके आप अपने बाथरूम को hygienic, खूबसूरत और ड्राई रख सकते हैं।