आपका व्यक्तित्व सभ्य है। नेतृत्वशीलता आपकी सबसे बड़ी विशेषता है। जीवन में चाहे जितनी भी बाधाएं आएं आप सहज ही विचलीत नहीं होते अपितु अपने जीवन पथ पर बराबर आगे बढ़ते रहते हैं। दूसरे लोगों पर आपका प्रभुत्व रहता है तथा आपके अधीनस्थ कर्मचारी आपके कठोर परिश्रम की सराहना करने के साथ-साथ आपके प्रशासन से मन ही मन भयभीत भी रहते हैं।
व्यक्तित्व के प्रधान लक्षण
आपका वयक्तित्व उस बादाम के समान है जो ऊपर से अत्यंत कठोर होते हुए भी अंदर से अत्यंत नरम, मृदु और सुस्वादु है। आपका परिचय क्षेत्र जितना भी है उस सबके लिए आप बराबर प्रयत्न करते रहते हैं और उन्हें ऊंचा उठाने के लिए हरसंभव सहायता करते रहते हैं। कठोर परिश्रम, लक्ष्य की तरफ निरंतर गतिशील रहना तथा सभी लोगों से मधुर व्यवहार बनाए रखना आपके व्यक्तित्व की प्रधान विशेषता कही जा सकती है।
आपका सक्रिय जीवन
आपका जीवन जरुरत से ज्यादा व्यस्त एवं सक्रिय रहता है। इसका कारण यह है कि आपका परिचय क्षेत्र अत्यंत विस्तृत तथा उच्चस्तरीय होता है। फलस्वरूप आप प्रत्येक के लिए कार्य करते हैं और इसी वजह से आप ज्यादा व्यस्त रहते हैं। हकीकत में देखा जाए तो आपके हृदय में स्नेह और प्रेम का समुद्र लहरा रहा है। ऊपर से आप चाहे कितनी ही कठोरता दिखाएं पर मन से आप किसी का अहित नहीं करते।
मानसिक संतुलन
वैसे तो आपका जीवन जरुरत से ज्यादा संघर्षपूर्ण है परन्तु फिर भी आपमें आत्मविश्वास की कमी नहीं है। मुसीबतों को चुनौती देने की आपमें सामर्थ्य है तथा कठिनाइयों में भी हंसकर आगे बढ़ने की योग्यता है। आप हमेशा अपने काम में लगे रहते हैं और एक बार जो निर्णय ले लेते हैं उस पर अटल रहते हैं।
कार्य-पद्धति
आपके जीवन में कई कार्य तो आपके व्यक्तित्व के कारण ही संपन्न हो जाते हैं। प्रसन्नमुख और आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होने के चलते आपके कई काम आपके परिचित या मित्र कर देते हैं। आपमें तुरंत निर्णय कर लेने की भी विशेष क्षमता है और यह गुण आपको आगे बढ़ाने में विशेष सहायक है। स्पष्ट तथा दो टूक बात कहने में आप ज्यादा विश्वास करते हैं परंतु इससे कई बार दूसरे लोग बुरा भी मान जाते हैं।
सहयोग व जन-संपर्क
किसी भी काम की जड़ तक पहुंचकर तथा उसकी कार्यपद्धति समझकर उसके अनुरूप नीति निर्धारित करना आपका स्वभाव है। वातावरण या परिस्थितियों के मुताबिक अपने आपको ढाल लेते हैं तथा परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना लेने की कला भी आपमें है। आप मानव मनोविज्ञान के अच्छे ज्ञाता हैं, किससे किस प्रकार से काम लिया जाए यह कला आपको भली प्रकार आती है।
जीवन रहस्य
आपके जीवन का मूल रहस्य इस बात में है कि आप बाधाओं, मुसीबतों तथा कठिनाइयों में मुस्कराते रहते हैं। प्रत्येक बाधा आपके संकल्प को और ज्यादा मजबूत करती है। कठिनाइओं से आप हताश नहीं होते बल्कि दोगुने जोश से उस काम को करने में जुट जाते हैं और जब तक काम खत्म नहीं होता तब तक आप विश्राम नहीं करते।
जन्मजात प्रवृति
नेतृत्व करने की प्रवृति आपमें जन्मजात है और जीवन में यही गुण आपको सफलता के सबसे ऊंचे शिखर पर ले जाने में समर्थ है। कभी-कभी इससे आपमें निरंकुशता आ जाती है। इससे कई कठिनाइयां पैदा हो जाती हैं। आपको चाहिए कि आप दूसरों की बातों को भी सुनें और उसके बाद ही निर्णय लें। समय-समय पर स्वयं की आलोचना करना भी श्रेष्ठ गुण कहा जाता है।
आपका आदर्श वाक्य
जीवन में आपने जितने परिवर्तन देखे हैं उसे बहुत ही कम लोग देख पाते हैं। आप साहस से काम लें और इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ते रहें तो निश्चय ही आप समाज में अपने आपको अग्रणीय स्थान पर स्थापित कर सकते हैं।