परदा हमारे घर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह हमारे घर को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ प्राइवेसी भी देता है। कितनी बार गलत परदे का चुनाव हमारे घर के लुक को खराब कर देता है।
परदे का उपयोग-
हम परदे इसलिए लगाते हैं कि हमारा घर बाहर से ना दिखे। जैसे बेडरूम में क्या है, क्या नहीं ये बाहर से दिखता है। बाहर से तेज धूप आती है या फिर ठंडी हवा इन सबसे बचने के लिए भी हम परदे का उपयोग करते हैं।
एसथेटिक्स- परदे ऐसे होनी चाहिए जो हमारे घर को स्टाइल या हमारे घर के फर्नीचर को कंप्लीमेंट करें। ऐसे परदे कभी नहीं लगाने चाहिए जो कमरे से बिल्कुल ही अलग लगे। पर्दे हमेशा कमरे से मिक्स और मैच होना चाहिए या हमारे डिजाइन को बैलेंस करे ऐसा होना चाहिए। वह हमारे घर के चीजों को कंप्लीमेंट करें एक दूसरे के साथ मर्ज हो। अगर आप आसानी से यह कर पाते हैं तो आपने सही परदे का चयन किया है।
FEBRIC
सीयर फैब्रिक-
मतलब आरपार दिखने वाला परदा। इसे आप नेट टाइप कपड़ा भी कह सकते हैं या फिर ट्रांसपेरेंट। जिससे आपके घर में छनकर रोशनी आती रहे अगर आपका विंडो पूरब दिशा में या उत्तर दिशा में है तो आप सियर पर्दे लगा सकते है। क्योंकि उधर से धूप बहुत तेज नहीं आती है।
Blackout curtain-
अगर घर की खिड़कियां साउथ या वेस्ट डायरेक्शन में हो तो उधर से धूप बहुत तेज आती है उसे कवर करने के लिए ब्लैकआउट परदे उपयोग में लाएं। ना तो सूरज की रौशनी बहुत तेज आएगी और ना ही बाहर से कुछ दिखेगा। ऐसे जगहों पर आप natural dark colour उपयोग में लाएं।
Semi opaque-
भारतीय घरों में डार्क कलर के फर्नीचर जैसे भूरा लकड़ी वाले कलर लोग ज्यादातर उपयोग में लाते हैं। अगर आपके घर के फर्नीचर भी ऐसे ही सिंपल हैं बिना डिजाइन के तो आप घर में लाइट कलर के प्लेन फैब्रिक पर्दे या प्रिंटेड परदे यूज़ करें।
अगर आपके फर्नीचर पैटर्न वाले हैं तो प्लेन पर्दे ही उपयोग में लाएं हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि छोटे प्रिंट वाले ही परदे लें। बड़े प्रिंट वाले पर्दे बहुत ही भद्दे लगते हैं। साथ ही अपने घर के कलर कॉन्बिनेशन का भी ध्यान रखें। प्रिंटेड परदे आपके रूम से एकदम अलग नहीं होने चाहिए। परदे हमेशा लाइट टोन में ही लें।
Double curtain
अगर आपको कभी लाइट चाहिए कभी नहीं चाहिए जैसे विंटर सीजन में हमें धूप अच्छी लगती है पर गर्मी में हमें धूप नहीं चाहिए तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है डबल परदे। इसके लिए आप डबल रॉड भी लगवा सकते हैं या फिर सिंगल रॉड पर भी Double curtain लगा सकते हैं।
Curtain Rod का सही चुनाव भी बहुत जरूरी है। इसमें भी बहुत वैरायटी मौजूद हैं।
Traditional bracket
Contemporary bracket
Modern bracket
Curtain tie- जब हम परदे टाई करते हैं तो बहुत जरूरी है कि हम ध्यान दें कि हम Curtain tie कैसे लेते हैं।
यह Curtain Accessories हैं। इसमें इयररिंग्स टाइप, ब्रेसलेट टाइप, नेकलेस टाइप या फिर रोप टाइप, हर तरह की ज्वेलरी लुक वाली Curtain tie आपको मार्केट में आसानी से मिल जाती है जो आपके पर्दे के Vibes or look को खूबसूरत बनाते हैं।
Pleats and length
– परदे रॉड से हैंग होने के बाद उसका लुक कैसा होगा उसके Pleats पर डिपेंड करता है। परदे के Pleats बहुत तरह के होते हैं।
जैसे Tab-top, back top, rod pocket, double pinch
मार्केट में ज्यादातर आईलीड वाले Curtain ही मिलते हैं। वह भी अच्छा लगता है पर अगर आप फॉर्मल और क्लासी लुक एक साथ चाहते हैं तो अपने लिविंग रूम में या डाइनिंग एरिया में बॉक्स प्लेटेड परदे यूज करें।
पर्दे का फॉल-. कभी भी विंडो जहां खत्म हो रहा हो वहां से परदे ना लगाएं। कोशिश करें कि आपके परदे सीलिंग के पास से स्टार्ट हों और फ्लोर से प्वाइंट चार या पांच ऊपर हो। इससे ज्यादा छोटे परदे अच्छे नहीं लगते। आप चाहें तो Curtain को फ्लोर तक भी लगा सकते हैं। इससे Curtain के खराब होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। अगर आपको पसंद है तो आप लगा सकते हैं इसका लुक बहुत अच्छा लगता है। कुछ लोग बेवजह जहां जरूरत ना हो वहां भी पर्दे लगा देते हैं जो बहुत ही भद्दा लगता है।
अगर आपके रूम में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो खूबसूरत है आकर्षित कर रहा है जैसे सुंदर और अट्रैक्टिव फर्नीचर अगर फिर भी आप वहां परदे ऐड कर दें तो ऐसा लगता है की जबरदस्ती एक-दूसरे के साथ तालमेल कर रहे हैं या आपस में लड़ रहे हैं। अगर ऐसे जगह पर पर पर्दे लगाना बहुत जरूरी है तो भी आप परदे ना लगाकर वहां Blinds यूज़ करें।