सर्दी में साड़ी के साथ खुद को ऐसे संवारें…

0

भारतीय शादी में पहनावा साड़ी ना हो ऐसा हो नहीं सकता, पर परेशानी तो तब होती है जब मौसम सर्दी का हो। हम समझ नहीं पाते कि साड़ी को सर्दी में कैसे स्टाइल करें और ठंड से बचें। आज हम आपसे वही चर्चा करेंगे।

WhatsApp Image 2023-02-11 at 7.47.22 PM
WhatsApp Image 2023-02-11 at 7.47.19 PM

-आप साड़ी के साथ जो भी एससरीज पहनना चाहते हैं सब पहनें बस आपको ब्लाउज की जगह वुलेन क्रॉप-टॉप या फिर कोई फुल स्लीव ब्लाउज भी पहन सकते हैं। जिससे आप ठंड से बच भी पाएंगी और आपको एक स्मार्ट लुक भी मिलेगा। आप चाहें तो इसे शर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं ये आपको इंडो-वेस्टर्न लुक के साथ ठंड से भी राहत देगा। आजकल मार्केट में बहुत सुंदर स्टाइलिश शर्ट मौजूद है। आप चाहें तो ऑनलाइन भी ले सकते हैं।

WhatsApp Image 2023-02-11 at 7.47.21 PM
WhatsApp Image 2023-02-11 at 8.07.57 PM

ठंड में ठिठुरने पर कई बार आप बीमार भी पड़ जाते हैं कई बार आपको शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। इनसे बचने के लिए आप चाहें तो ब्लेजर, ओवरकोट भी साड़ी के साथ पहन सकते हैं। या फिर थोड़े पैसे खर्च करके साड़ी से मैचिंग फुल स्लीव जैकेट भी सिलवा सकते हैं। और भी शानदार लुक के लिए आप जैकेट से मैचिंग बेल्ट भी जोड़ सकते हैं।

WhatsApp Image 2023-02-11 at 7.47.20 PM
WhatsApp Image 2023-02-11 at 8.12.32 PM

अगर आप नॉर्मल दिनों में कुर्ता पहनती हैं तो साड़ी के साथ फ्रंट ओपन कुर्ता भी सिलवा सकती हैं। इसके लिए कोई सिमर फेब्रिक, वेलवैट, ब्रॉकेट या फुल एंब्राएडरी फेब्रिक पसंद कर सकती हैं। कलर चाहें तो साड़ी से मैचिंग या क्रॉन्ट्रास्ट भी ले सकती हैं। बाद में कुर्ता आप नॉर्मल पार्टी या तीज-त्योहार में भी पहन सकती हैं।

– शॉल का फैशन पुराना हो गया है। आप इसकी जगह वेलवेट या ब्रॉकेट का दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।

WhatsApp Image 2023-02-11 at 8.15.09 PM
WhatsApp Image 2023-02-11 at 7.47.19 PM (1)

– अगर आप सबसे अलग या मॉडर्न दिखना चाहती हैं तो लैगिंग्स और फुल स्लीव्स के ब्लाउज के साथ साड़ी पेयर कर सकती हैं। यकीन मानिए हर निगाह आप पर टिक जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *