छोटे लिविंग रूम को बड़ा दिखाने के टिप्स…
घर को सब अपने-अपने तरीके से सजाना पसंद करते हैं। खास तौर पर जब बात ड्रॉइंग रूम की हो…पर कितनी बार जब हम किसी और के घर जाते हैं तो हमें महसूस होता है कि हमारा लिविंग रूम छोटा प्रतीत हो रहा है। जबकि हमारे घर का एरिया बराबर ही होता है। बराबर एरिया होने के बाद भी हमारा लिविंग रूम छोटा क्यों दिख रहा है हमने क्या गलतियां कीं ये हम समझ नहीं पाते और हम परेशान होते हैं कि हमारा लिविंग रूम आखिर बड़ा कैसे दिखे? इसे हम डिजाइनिंग की भाषा में हम इल्यूजन कहते हैं। आज हम इससे संबंधित कुछ टिप्स देंगे जिससे आपका लिविंग रूम भी बड़ा दिखे।
– सबसे पहले हम दीवार और कलर की बात करते हैं। कभी भी सारे दीवारों को डार्क कलर ना करवाएं। अगर आपका थीम डार्क कलर है भी तो बस एक दीवार को डार्क कलर के साथ हाईलाइट करें।
– कितनी बार हम अपने लिविंग रूम में भारी और बड़े प्रिंटवाले पर्दे लगा देते हैं जिसके चलते हमारा रूम डार्क और छोटा दिखता है। पर्दे हमेशा हल्के फेब्रिक के प्रयोग करें जिससे लाइट अंदर आती रहे। पर्दे को कभी भी खिड़की की ऊंचाई के हिसाब से नहीं लगाकर अगर छत से सटाकर लगाएंगे तो आपका घर बड़ा दिखेगा।
– आप कितनी बार गलत तरह का सोफा भी चयन कर लेते हैं जिससे घर छोटा प्रतीत होता है। हमेशा लेग वाला सोफा प्रयोग में लाएं। अगर सोफे के साथ कुछ क्रिएटिविटी और रॉयल लुक चाहते हैं तो भूलकर भी थ्री सीटर सोफे के साथ दो सिंगल-सिंगल सीटर सोफा प्रयोग में ना लाएं। उसकी जगह आप थ्री प्लस टू के साथ एक चेयर या पफ यूज कर सकते हैं। चाहें तो स्टाइलिश बेंच भी यूज कर सकते हैं।
– रग और सेंट्रल टेबल का सही चुनाव भी बहुत जरूरी है। सामान्य तौर पर हम एक थकाऊ सा सेंट्रल टेबल का इस्तेमाल कर लेते हैं। इसकी जगह आप दो छोटे-छोटे टेबल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे जरुरत या गेस्ट के हिसाब से रखा जा सके। कितनी बार हम सेंट्रल टेबल के पास आसानी से नहीं पहुंच पाते। दो टेबल रखने से हमारी ये दिक्कत दूर हो जाती है और लिविंग रूम ज्यादा मॉडर्न और फ्रेंडली लगता है।