About us
galbahiyan.com आपसे शेयर करता है अपना अनुभव, आस-पास घटी कुछ घटनाएं, कुछ कहानियां, कुछ Poem तो कभी DECOR करना चाहता है आपका घर भी। कभी बनाना चाहता है आपको खूबसूरत.. आपके लिए लाता है beauty Tips भी। कभी लाकर KIDS के लिए शिक्षाप्रद कहानियां कराना चाहता है नैतिकता का बोध। कुछ धर्म की बातें तो कुछ सामाजिक मुद्दे और बातों ही बातों में कह देता है अपने खुद के सपने और अपनी कल्पनाएं भी।
galbahiyan.com एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो कविता और कहानी के जरिए कभी छुता है आपके मन को तो कभी आपके आस-पास की घटनाओं को।
galbahiyan.com साथ रहता आपके जिंदगी के उतार-चढ़ाव में तो कभी आपको जिंदगी की समस्या से निकलने का मार्ग भी बताता है।
हमारा ये प्लेटफॉर्म खूबसूरती के टिप्स देकर आपको खूबसूरत बनाता है और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।
galbahiyan.com कभी समाज में गिर रही नैतिकता पर प्रकाश डालकर आपके जीवन स्तर को सुधारने की कोशिश करता है। तो बच्चों को सुनाता है कभी ज्ञानवर्धक कहानी तो कभी धर्म ज्ञान से आपके आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ाता है।
कभी कुछ रील्स के जरिए कह जाता है बड़ी-बड़ी बातें तो कभी आपको गुदगुदाता भी है। आपका भाग्य, आपकी किस्मत, आपके घर के वास्तु पर भी प्रकाश डालता है।
आपके जीवन की डगर हो या आपके प्रेम की डगर galbahiyan.com कविता के माध्यम से सबको समावेशी भाव से छूकर आपके दिलो-दिमाग तक पहुंचता है।
galbahiyan.com भारतीय परंपराओं का सम्मान करते हुए बातें करता है औरत के अधिकार की। जिसे फिक्र है आपके स्वास्थ्य की, आपके धर्म की। जो समाजिक अधिकार और मुद्दों से भी आपको रु-ब-रु कराता है।
galbahiyan.com समझता आपकी भावनाएं, आपकी सोच, परस्पर तालमेल, आपके प्यार-मोहब्बत की बातें प्रेम की विभिन्नताएं आपके रसमों-रिवाज, आधुनिकता की होड़, जीवन की भागदौड़ और पारिवारिक समस्याएं…
galbahiyan.com नैतिकता के गिरते स्तर को अपनी बौद्धिक क्षमता से सुलझाना चाहता है। बड़ों को मान-सम्मान और बच्चों को उनकी जिम्मेदारियों का भान करना चाहता है।
galbahiyan.com आपको देता है समाज को समझने का नया अंदाज… व्यक्तिव विकास के लिए दिलचस्प अंदाज में आवश्यक टिप्स , खुद को पहचानने का नया तरीका साथ ही जरूरी सकारात्मक सोच, व्यक्तित्व विकास और कामयाबी के नुस्खे और भी बहुत कुछ।
लेखिका के बारे में....
प्रीति प्रकाश
फैशन डिजाइनर
नोएडा (उत्तर प्रदेश)
प्रीति प्रकाश एक फैशन डिजाइनर
नई चीजें सीखने-सिखाने को आतुर
हर हाल में हर तरह से रचनात्मक
पुरानी और बेकार चीजों में फिर से जान डाल देने वाली
फैशन की अच्छी समझ के बावजूद दिखावे से दूर
इंटीरियर की अच्छी समझवाली
सजना-सजाना बेहद पसंद लेकिन प्राकृतिक चीजों से छेड़छाड़ नहीं
प्रकृति को भगवान का दर्जा देनेवाली
अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह सजग
खुद के काम के प्रति समर्पित
सच को सच और झूठ को झूठ कहने वाली
मन-मिजाज से 24 कैरेट भारतीय
बच्चों और परिवार को संभालने वाली गृहलक्ष्मी
कुछ समय तक शिक्षण का काम
बच्चों का मनोविज्ञान समझने की क्षमता रखने वाली
अपनी कविता-कहानी से समाज की रुढ़ीवादी सोच का खंडन करने वाली
सामाजिक मुद्दों पर कई पत्र-पत्रिकाओं में लेखन
और अब इस मंच के माध्यम से लाखों दिलों तक पहुंचने की सार्थक कोशिश