लो बजट में अपने घर को दें नया लुक

0

बहुत बार हम अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं पर हमारा बजट हमें इसकी इजाजत नहीं देता। इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही पैसे खर्च करने की। आप अपना थोड़ा सा समय और दिमाग का यूज करके अपने घर को नया लुक दे सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

सबसे पहले अपने हर रूम के फर्नीचर का अध्ययन करें

 उसे ध्यान से देखें और सोचें इसे कहां किसके साथ रिप्लेस कर सकते हैं।

 यकीन मानिए आपको बहुत सारी संभावनाएं दिख जाएंगी, जैसे कॉर्नर, साइड टेबल, पफ टूल्स, इन सबको हम आसानी से रिप्लेस कर अपने घर को एक नया लुक दे सकते हैं।

 

WhatsApp Image 2023-01-30 at 5.17.14 PM

अगर आपके पास पुराने पर्दे पड़े हैं तो उसे भी आप मिक्स मैच और कलर कंबीनेशन का ध्यान रख कर चेंज कर सकते हैं। 

सोफे पर नया कवर बिछा दें या कुशन कवर चेंज कर दें अपने सेंट्रल टेबल का डेकोर आइटम्स रिप्लेस कर दें। ये छोटे- छोटे चेंज आपके कमरे का लुक नया कर देगा।

अपने घर में ग्रीनरी जरूर ऐड करें छोटे-छोटे पॉट में कुछ प्लांट जरूर लगाएं। कुछ ऐसे प्लांट्स होते हैं जिसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत नहीं होती। वह बहुत आसानी से ग्रो होते हैं और सालों-साल चलते हैं। कुछ-एक प्लांट्स तो पानी में भी चल जाते हैं, बस जरूरत होती है हफ्ते में एक बार उसका पानी चेंज करने की। यह प्लांट आपके किसी भी कॉर्नर को हाईलाइट करता है। और खूबसूरत बना देता है। यह जरूरी नहीं है कि आप पैसे से ही इसे खरीदें। अपने आसपास या फिर अपने दोस्तों से भी आप ले सकते हैं। अगर आपने पहले से ही प्लांट लगा रखा है तो इन प्लांट को रिप्लेस करें या फिर कोई
पीतल या आपके पास जो भी उपलब्ध घर में रखी हुई चीजें हैं उसे भी आप pot की तरह यूज करके भी नया लुक पा सकते हैं।

WhatsApp Image 2023-01-30 at 5.16.38 PM
WhatsApp Image 2023-01-30 at 5.15.58 PM

अपने घर में ब्लैक, व्हाइट, गोल्डेन और सिल्वर डेकोर आइटम्स जरूर रखें 

 ये बहुत ही आसानी से कहीं भी किसी भी कलर के साथ मिक्स और मैच हो जाते हैं। 

किसी भी कलर थीम के साथ आसानी से यूज होते हैं। 

ब्लैक कलर आपके घर को रॉयल लुक देता है।

WhatsApp Image 2023-01-30 at 5.20.17 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *